न्यूज रणजीत जीनगर
उदयपुर:- सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हर सुरक्षाकर्मी को ड्यूटी के समय हमेशा अलर्ट मोड़ पर रहते हुए स्वयं की सुरक्षा का भी अभ्यास होना जरूरी है। सुरक्षाकर्मी के लिए सेल्फ डिफेंस होना पहली प्राथमिकता है। तभी वह जान-माल की बेहतर सुरक्षा कर पाएगा। गार्ड स्वयं सुरक्षित होगा तो वह जहां तैनात है उस संस्थान के कार्मिकों, महिलाकर्मियों और आम व्यक्ति का सुरक्षाकर्मी के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा। वहीं निजी सुरक्षा मुहैया करा रही एजेंसी की साख भी बढ़ेगी। एमएसएफ (मॉर्डन वीर रेज सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का हमेशा यही ध्येय रहा है कि सुरक्षा विशेषज्ञों से नियमित प्रशिक्षण प्राप्त प्रत्येक जवान सेल्फ डिफेंस रहे। सम्बन्धित संस्थान को बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था मुहैय्या कराए।           यह अति आवश्यक गुर एमएसएफ की उदयपुर ब्रांच की  वर्चुअल ट्रेनिंग में कम्पनी के स्टेट (ऑपरेशन) मैनेजर अभिषेक अलावत ने जवानों को दिए।                          अलावत ने जवानों को खुद की सुरक्षा के साथ अपने आसपास की सुरक्षा कैसे करें ? के नवीन टिप्स बताए। जो गार्ड एटीएम पर तैनात हैं उनके लिए एटीएम में हो रहे स्किममिंग  डिवाइस द्वारा धोखाधड़ी को रोकने और बैंक ऑफिस में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा कैसे की जा सके इसकी विस्तारित ट्रेनिग दी। जरूरी उपाय बताए। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी को हमेशा सीक्रेट जानकारी किसी को शेयर नहीं करनी चाहिए। 
वर्चुअल ट्रेनिग के दौरान शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह द्वारा ट्रेनिंग में महिने की हाजरी सीट बनाने का तरीका एमएसएफ वीर ऐप में चेक इन चेक आउट करना अपनी ग्रुमिंग ओर टर्न आउट  और समय पर ड्यूटी पर पहुंचना रिपोर्टिंग करने का तरीका बताया 
सुरक्षाकर्मी नानालाल द्वारा सभी सुरक्षा गार्डों की तरफ से कंपनी को धन्यवाद दिया कि आज टॉप मोस्ट कंपनी में कार्य करने का गर्व होता है और साथ ही साथ कहा कि महिने से महीने जूम ऐप द्वारा ट्रेनिंग कर रखने से सब में जोश भरा रहता है और मनोबल बना रहता है 
अंत में शाखा प्रबंधक ने अभिषेक सर का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने