जौनपुर। पुलिस की छवि धूमिल करने पर आरक्षी निलंबित

जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय साहनी द्वारा आरक्षी विश्वास यादव को जनता के बीच में अग्निपथ योजना को लेकर भड़काऊ बातें कहने के वायरल विडियो के सम्बन्ध में प्राप्त रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर व पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में निलम्बित किया गया। थाना केराकत पर तैनात आरक्षी विश्वास यादव की ड्यूटी पर शनिवार को थाना केराकत से अग्निपथ योजना को लेकर शान्ति व्यवस्था हेतु रेलवे स्टेशन केराकत पर लगी थी। उक्त आरक्षी के द्वारा अग्निपथ योजना के सम्बन्ध में जनता के बीच  में भडकाऊ बातें की जा रही थी, जिसका विडियो सोशल मीडिया/ट्विटर पर रविवार को वायरल होने लगा। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा उक्त आरक्षी को लाइन हाजिर करते हुए जाँच क्षेत्राधिकारी केराकत को दी गई। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्रथम दृष्टया उक्त आरक्षी को दोषी पाया गया है। जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से आरक्षी विश्वास यादव को निलम्बित कर दिया गया है तथा  इनके विरुद्ध अग्रिम विभागीय जाँच प्रचलित है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने