जौनपुर। सैकड़ों चलते हैं अवैध अस्पताल, 26 को नोटिस

जौनपुर। जिले के सभी 21 ब्लाकों में प्रत्येक में दो तीन दर्जन अवैध अस्पतालों को संचालन हो रहा है, इससे शहर भी अछूता नहीं है। यह बात तब सामने आ गई जब बरसठी में अवैध रूप से चल रहे दो दर्जन से अधिक अस्पतालों को विभाग ने नोटिस थमा दिया। स्वास्थ्य विभाग तथा कुछ सफेद पोश दलालों के वजह से पूरे जिले में करीब तीन से अधिक अस्पताल मनमाने तरीके से चलाये जा रहे हैं, लेकिन विभाग की मुखिया और नोडल अधिकारी अनेक लोगों की शिकायत के बावजूद कार्यवाही न करके न जाने कौन खिचड़ी पकाते रहते हैं। इससे जहां मरीजो का आर्थिक दोहन होता है वहीं उनकी जान भी जाती है। बरसठी के मियांचक बाजार में अवैध रूप से चल रहे 26 नर्सिंग होम व अस्पतालों के संचालकों को नोटिस दी गई है। बाजार में लंबे समय से अवैध रूप से नर्सिंग होम और अस्पताल चलने की शिकायत मिल रही थी। यहां धड़ल्ले से आपरेशन कर मरीजों का शोषण किया जा रहा था। गत छह माह में आपरेशन के दौरान घाटमपुर, बरेठी, हरीपुर की महिलाओं की मौत भी हो चुकी है। इसके साथ आए दिन मरीजों और चिकित्सकों से मारामारी की नौबत तक आती रहती थी। यहां बड़े-छोटे मिलाकर कुल 26 अवैध रूप से अस्पताल संचालित हैं। कई अस्पतालों का पंजीकरण किसी और चिकित्सक के नाम है और इलाज कोई और करती है। इस तरह का मामला संज्ञान में आने पर सीएचसी बरसठी के अधीक्षक ने कई नर्सिंग होम संचालकों से पूछताछ के लिए नोटिस देकर अपनी डिग्री व अस्पताल का रजिस्ट्रेशन दिखाने को निर्देशित किया है। कहा है कि खामी मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने