जौनपुर। सिकरारा पुलिस ने 25000 रुपये के इनामिया, हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधीयो के विरूध्द सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल प्रवेक्षण मे थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मय हमराह हे0का0 जितेन्द्र पाण्डेय, का0 अजय राव, का0 रोहित कुमार के मय सरकारी वाहन संख्या यू0पी0 62 ए0जी0 0415 के चालक हे0का0 शिवप्रकाश व उ0नि0 विजय शंकर यादव के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित व इनामिया अभियुक्त सुनील उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय निवासी ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर जो थाना स्थानीय का HS भी है। कि तलाश की गई तो अपना बदल कर तथा अपनी पहचान छिपाकर एक दूसरे नाम ओम उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय के नाम से फर्जी कूटरचित दस्तावेज व आईडी बनाकर रह था। अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लेकर तस्दीक किया गया तो यह ज्ञात हुआ कि यह सुनील उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय निवासी ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा 25000 का इनाम घोषित किया गया है। जो अपने आपको मा0 न्यायालय व पुलिस से छिपाते हुए फेक आईडी तैयार करवाकर रह रहा था। अभियुक्त उपरोक्त को हिरासत पुलिस मे लेकर विधिक कार्यवाही की गई। बरामदगी- 1.आधार कार्ड कूट रचित जिसमे अभियुक्त सुनील उपाध्याय की फोटो तथा नाम सुनील उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय नि0 ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर के स्थान पर ओम उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय नि0 ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर अंकित है। 2.पैन कार्ड कूट रचित जिसमे अभियुक्त सुनील उपाध्याय की फोटो तथा नाम सुनील उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय नि0 ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर के स्थान पर ओम उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय नि0 ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर अंकित है। 3.वोटर कार्ड कूट रचित जिसमे अभियुक्त सुनील उपाध्याय की फोटो तथा नाम सुनील उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय नि0 ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर के स्थान पर ओम उपाध्याय पुत्र गंगदेव उपाध्याय नि0 ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर अंकित है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know