तीन जगह चले लाठी-डंडे, महिलाओं समेत 19 लोग घायल

जागरण संवाददाता, जौनपुर: विभिन्न स्थानों पर मारपीट की घटनाओं में महिलाओं समेत 19 लोग घायल हो

गए। भाई-बहन समेत चार को गंभीर चोट के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

खेतासराय थाना के फरीदपुर गांव की अनुसूचित जाति बस्ती से गुरुवार की शाम आजमगढ़ के मुनव्वरपुर गांव में बरात गई थी। सीधा गांव की अनुसूचित जाति बस्ती के कामता की बैंड पार्टी गई थी। नर्तक के साथ डांस करने के दौरान एक युवक से कहासुनी हो गई थी। कुछ बरातियों के हस्तक्षेप करने पर मामला शांत हो गया था। शुक्रवार की सुबह बरात लौटी। बरात में शामिल युवक के रिश्तेदार कहासुनी को लेकर कामता के घर धमक पड़े। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। एक पक्ष से रामधारी, सोनू, सरेमा, राम जतन, साधना, विजय जबकि दूसरे पक्ष से कामता प्रसाद, सचिन, अन्नू, शशिकला व रीना घायल हो गईं। पीएचसी सोंधी से रामधारी व कामता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

शाहगंज कोतवाली के ढंढवारा कला गांव में गुरुवार की रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष से उमा शंकर, लालदेव जबकि दूसरे पक्ष से बीना, बिंदू, अनीता और नेहा घायल हो गईं। सभी का राजकीय पुरुष चिकित्सालय में उपचार कराया गया। उधर, सरपतहां थाना के अशोकपुर कला गांव के प्रेम प्रकाश गुप्ता व पड़ोसियों में काफी समय से जमीन विवाद चल रहा है। शुक्रवार की दोपहर इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। प्रेम प्रकाश की पुत्री सुषमा व पुत्र अमरीश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने