वनडे में तीसरी बार किसी एक टीम के तीन खिलाड़ियों ने एक ही मैच में शतक जड़ा है। नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड के फिल साल्ट (122), डेविड मालन (125) और जोस बटलर (162 *) ने शतक जमाया। पिछले दो बार ऐसा साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने किया था।

इंग्लैंड ने शुक्रवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ इतिहास रच दिया। एम्सटेलवीन के वीआरएस क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 498 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 49.4 ओवर में 266 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने यह मैच 232 रन से जीता।
इंग्लैंड की जीत के हीरो जोस बटलर रहे। अपने करियर के सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे बटलर ने 162 रन की नाबाद पारी खेली। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया। नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में इंग्लैंड की टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। आइए कुछ ऐसे ही दिलचस्प आंकड़ों के बारे में जानते हैं...
498/4:  यह पचास ओवर क्रिकेट के किसी भी कॉम्पिटिशन में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड है। इससे पहले वनडे में 2007 में ओवल में ग्लूस्टरशायर के खिलाफ सरे ने 496/4 का स्कोर बनाया था। इंग्लैंड की टीम ने इस स्कोर को पार करते हुए सभी 'लिस्ट ए' क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। 498 रन वनडे का भी हाईएस्ट टोटल है। इंग्लैंड के नाम अब वनडे मैचों में तीन हाईएस्ट टोटल बनाने का भी रिकॉर्ड है।

वनडे में हाईएस्ट टोटल
टोटलटीमखिलाफसाल
498/4इंग्लैंडनीदरलैंड्स2022
481/6इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया2018
444/3इंग्लैंडपाकिस्तान2016
443/9श्रीलंकानीदरलैंड्स2006
439/2दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज2015

3: वनडे में तीसरी बार किसी एक टीम के तीन खिलाड़ियों ने एक ही मैच में शतक जड़ा है। नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड के फिल साल्ट (122), डेविड मालन (125) और जोस बटलर (162 *) ने शतक जमाया। पिछले दो बार ऐसा साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने किया था। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, राइली रूसो और एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वांडरर्स में पहली बार एक ही वनडे में शतक जमाए थे। वहीं, दूसरी बार ऐसा भारत के खिलाफ हुआ था। तब अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक, फाफ डुप्लेसिस और एबी डिविलियर्स ने शतक जड़ा था।
लियाम लिविंगस्टोन ने 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। यह संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स के नाम वनडे में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2015 में जोहानिसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। यह इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है। इंग्लैंड के लिए पिछला सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड इयोन मॉर्गन और जॉनी बेयरस्टो के नाम है। 2018 में मॉर्गन ने नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2020 में जॉनी बेयरस्टो साउथैम्प्टन में आयरलैंड के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक जमाया था।

वनडे में सबसे तेज अर्धशतक

गेंदखिलाड़ीफाइनल
स्कोर
खिलाफसाल
16एबी डिविलियर्स149(44)वेस्टइंडीज2015
17सनथ जयसूर्या76(28)पाकिस्तान1996
17कुसल परेरा68(25)पाकिस्तान2015
17मार्टिन गुप्टिल93*(30)श्रीलंका2015
17लिविंगस्टोन66*(22)नीदरलैंड्स2022

32: लियाम लिविंगस्टोन ने नीदरलैंड्स के फिलिप बोइसेवेन के एक ओवर में 32 रन बनाए थे। यह इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे बड़ा ओवर रहा। इससे पहले इंग्लैंड के लिए दिमित्री मैस्करेनहास ने भारत के खिलाफ 2007 में युवराज सिंह के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर 30 रन बटोरे थे।

वनडे में तीसरी बार किसी एक टीम के तीन खिलाड़ियों ने एक ही मैच में शतक जड़ा है। नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड के फिल साल्ट (122), डेविड मालन (125) और जोस बटलर (162 *) ने शतक जमाया। पिछले दो बार ऐसा साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने किया था।

जोस बटलर

 

विस्तार

इंग्लैंड ने शुक्रवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ इतिहास रच दिया। एम्सटेलवीन के वीआरएस क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 498 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 49.4 ओवर में 266 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने यह मैच 232 रन से जीता।


इंग्लैंड की जीत के हीरो जोस बटलर रहे। अपने करियर के सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे बटलर ने 162 रन की नाबाद पारी खेली। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया। नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में इंग्लैंड की टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। आइए कुछ ऐसे ही दिलचस्प आंकड़ों के बारे में जानते हैं...


498/4:  यह पचास ओवर क्रिकेट के किसी भी कॉम्पिटिशन में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड है। इससे पहले वनडे में 2007 में ओवल में ग्लूस्टरशायर के खिलाफ सरे ने 496/4 का स्कोर बनाया था। इंग्लैंड की टीम ने इस स्कोर को पार करते हुए सभी 'लिस्ट ए' क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। 498 रन वनडे का भी हाईएस्ट टोटल है। इंग्लैंड के नाम अब वनडे मैचों में तीन हाईएस्ट टोटल बनाने का भी रिकॉर्ड है।

वनडे में हाईएस्ट टोटल
टोटलटीमखिलाफसाल
498/4इंग्लैंडनीदरलैंड्स2022
481/6इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया2018
444/3इंग्लैंडपाकिस्तान2016
443/9श्रीलंकानीदरलैंड्स2006
439/2दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज2015

3: वनडे में तीसरी बार किसी एक टीम के तीन खिलाड़ियों ने एक ही मैच में शतक जड़ा है। नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड के फिल साल्ट (122), डेविड मालन (125) और जोस बटलर (162 *) ने शतक जमाया। पिछले दो बार ऐसा साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने किया था। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, राइली रूसो और एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वांडरर्स में पहली बार एक ही वनडे में शतक जमाए थे। वहीं, दूसरी बार ऐसा भारत के खिलाफ हुआ था। तब अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक, फाफ डुप्लेसिस और एबी डिविलियर्स ने शतक जड़ा था।

17: लियाम लिविंगस्टोन ने 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। यह संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स के नाम वनडे में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2015 में जोहानिसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। यह इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है। इंग्लैंड के लिए पिछला सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड इयोन मॉर्गन और जॉनी बेयरस्टो के नाम है। 2018 में मॉर्गन ने नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2020 में जॉनी बेयरस्टो साउथैम्प्टन में आयरलैंड के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक जमाया था।

वनडे में सबसे तेज अर्धशतक

गेंदखिलाड़ीफाइनल
स्कोर
खिलाफसाल
16एबी डिविलियर्स149(44)वेस्टइंडीज2015
17सनथ जयसूर्या76(28)पाकिस्तान1996
17कुसल परेरा68(25)पाकिस्तान2015
17मार्टिन गुप्टिल93*(30)श्रीलंका2015
17लिविंगस्टोन66*(22)नीदरलैंड्स2022

32: लियाम लिविंगस्टोन ने नीदरलैंड्स के फिलिप बोइसेवेन के एक ओवर में 32 रन बनाए थे। यह इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे बड़ा ओवर रहा। इससे पहले इंग्लैंड के लिए दिमित्री मैस्करेनहास ने भारत के खिलाफ 2007 में युवराज सिंह के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर 30 रन बटोरे थे।

47 गेंद: बटलर ने वनडे करियर का अपना 10वां शतक 47 गेंदों पर जड़ा। यह इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है। इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बटलर के नाम ही है। उन्होंने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ 46 गेंदों में शतक जड़ा था। तीसरे नंबर पर भी बटलर ही हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2019 में वनडे में 50 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी। बटलर अब वनडे क्रिकेट में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम 50 या उससे कम गेंदों में तीन शतक बनाने का रिकॉर्ड है।
 

इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे तेज शतक

गेंदखिलाड़ीफाइनल
स्कोर
खिलाफसाल
46जोस बटलर116*(52)पाकिस्तान2015
47जोस बटलर162*(70)नीदरलैंड्स2022
50जोस बटलर110*(55)पाकिस्तान2019
53मोईन अली102(57)वेस्टइंडीज2017
54जॉनी बेयरस्टो105(59)स्कॉटलैंड2018

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने