औरैया // ग्राम पंचायत हरदू नीमहार मोड़ के करीब MRF (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है अब यहाँ पर सिर्फ मशीनों के आने का इंतजार है, जो कूड़ा निस्तारण में सहायक सिद्ध होंगी नगर पंचायत MRF सेंटर में कंपोस्ट खाद भी बनाएगी इसके अलावा पालीथिन, कागज व लोहा सहित अन्य सामान को अलग कर उसे री-साइकिलिंग के लिए एकत्र किया जाएगा नगर में कूड़ा निस्तारण एक बड़ी समस्या रहती है नगर पंचायत नगर पहले कूड़ा उठाकर दिबियापुर रोड के किनारे फेंकती थी जब वहाँ पर गंदगी फैलाने पर शासन ने रोक लगा दी तो कूड़ा अछल्दा रोड पर डाला जाने लगा जाने लगा इस पर भी आपत्ति हुई जिसके कारण अब कूड़ा बिधूना तहसील के पीछे डंपिग ग्राउंड बनाकर उसी में डाल जा रहा है इसी दौरान शासन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत MRF सेंटर बनाने की स्वीकृति दी इस पर बिधूना विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरदू में नीमहार मोड़ के पास नगर पंचायत ने करीब 35 लाख की लागत से MRF सेंटर बनाकर तैयार किया गया है अब MRF सेंटर में सिर्फ मशीनों के आने का इंतजार है कब तक आती है इसमें कंपोस्ट खाद बनाने सहित अन्य मशीनें भी शामिल हैं MRF सेंटर में तीन मशीनें आनी हैं इन मशीनों के आते ही इन्हें चालू कर कंपोस्ट खाद बनना शुरू हो जाएगी। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने