हिंदी संवाद न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट
भोपाल - मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में लंबे समय से एक ही पद और जगह जमे अधिकारी-कर्मचारी चुनाव आयोग की रडार पर है। चुनाव आयोग ने 4 साल से एक ही जगह जमे अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर की सिफारिश की है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार को नोटिस जारी किया है।
जानकारी के अनुसार पूरे राज्यभर में 15 हजार से ज्यादा अफसरों और कर्मचारियों के ट्रांसफर होंगे। पंचायत चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी होगी। चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ट्रांसफर के निर्देश दिए गए हैं।
इधर नगरीय निकायों के चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की शनिवार को बड़ी बैठक होगी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पटेल ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव के मुद्दों को लेकर चर्चा होगी। चुनावों में कांग्रेस की रणनीति पर विधायक दल का मंथन होगा। चुनावों में ओबीसी (OBC) वर्ग के 27% प्रत्याशी उतारे जाने पर भी फैसला होगा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know