औरैया // अछल्दा एवं ऐरवाकटरा के स्वास्थ्य केंद्रों पर डाक्टरों व स्टाफ के समय से न पहुंचने और सरकारी पर्चों पर बाहर से दवा लिखे जाने की शिकायत पर CMO ने अछल्दा और ऐरवाकटरा स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण उन्होंने डाक्टरों व कर्मचारियों को बाहर की दवा न लिखे जाने की हिदायत दी और समय से पहुंचने के सख्त निर्देश दिए जनता को बेवजह परेसान किया जाता ये कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा CMO डॉ. अर्चना श्रीवास्तव शुक्रवार को करीब 11:30 बजे के आसपास अछल्दा स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची उन्होंने सबसे पहले कर्मचारियों की उपस्थिति देखी फिर दवा स्टोर रूम, ओपीडी, लेबर रूप, कोविड सेंटर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाएं परखीं कुछ खामियां मिलीं तो उन्होंने अधीक्षक से उन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए परिसर में पेयजल व्यवस्था और साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए इसके बाद वह ऐरवाकटरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं और यहां भी स्टाफ की उपस्थिति के साथ दवाइयों का रखरखाव, ओपीडी में आने वाले मरीजों व उन्हें दी जा रही दवाइयों के बारे में डाक्टरों व मरीजों से जानकारी ली अस्पतालों के निरीक्षण के वक्त CMO ने कड़े लहजे में सभी से कहा कि यदि सरकारी पर्चे पर किसी भी मरीज को बाहर से दवा लिखी गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि डाक्टरों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए अलर्ट रहने के लिए भी निर्देशित किया जा चुका है ऐरवाकटरा अस्पताल में बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं इस दौरान चिकित्साधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. वासुदेव, फार्मासिस्ट राजेश यादव मनोज कुमार आदि लोग रहे।
  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने