पशु चिकित्सा सेवा संवर्ग द्वारा पशुधन मंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी

के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन

 

लखनऊ: 12 मई, 2022

 

पशु चिकित्सा सेवा संवर्ग द्वारा उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्री जी श्री धर्मपाल सिंह के स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन उ0प्र0 आवास विकास परिषद के सभागार में कल बुधवार को देर सांय आयोजित किया गया। मंत्री जी के स्वागत समारोह में डा0 पी0 के पवार, अपर निदेशक द्वारा पशु चिकित्सा क्षेत्र में पशु चिकित्सकों की उपादेयता, पशुपालकों से बेहतर समन्वय सन्निकटता के साथ प्रदेश के उन्नयन में प्रदत्त योगदान पर प्रकाश डाला गया। समारोह में मंत्री जी के सम्मान में डा0 अरविन्द कुमार सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उ0प्र0 पशु विकास परिषद द्वारा अभिनन्दन पत्र प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर पशुधन मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने अपने सम्बोधन में पशु चिकित्सा सेवा संवर्ग की माँगों पर विचार किए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि पशु चिकित्सा विज्ञान प्रदेश के समाज के उत्थान की रीढ़ है। पशुपालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के साथ प्रदेश की जी0डी0पी0 की बढ़ोत्तरी में विशेष स्थान रखता है। उन्होंने गोवंश के संरक्षण एवं सुरक्षा की महत्ता का वर्णन करते हुए पशुचिकित्सकों से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विशेष योगदान का आह्वाहन किया गया। उन्होंने पशु चिकित्सा सेवा संवर्ग को तकनीकी संवर्ग घोषित कराने एवं अन्य सुविधाएं यथा एन0पी0ए0 की स्वीकृति पर यथाशीघ्र कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।  

निदेशक प्रशासन एवं विकास, डा0 इन्दमणि द्वारा मंत्री जी का स्वागत करते हुए विभागीय उपलब्धियों से अवगत कराया गया तथा विभागीय कार्यक्रमों से पशुपालकों को लाभान्वित करने से भी अवगत कराया गया। निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र  डा0 जीवनदत्त द्वारा प्रदेश में पशुरोग रहित पशुधन के संबध में आश्वासन दिया गया। इसी मध्य महामंत्री उपवा द्वारा पशुचिकित्सा सेवा संवर्ग की आशातीत मांगों से अवगत कराया गया। अपर निदेशक, लखनऊ द्वारा सम्मान/स्वागत करते हुए विभागीय कार्यक्रमों से अवगत कराया गया।

आयोजन के सूत्रधार डा0 सुधीर कुमार, उ0प्र9 पशु चिकित्सा संघ रहे। कार्यक्रम में निदेशक प्रशासन एवं विकास, निदेशक रोग नियंक्षण एवं प्रक्षोभ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अपर निदेशक, वी0पी0एस लखनऊ, संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक तथा बड़ी संख्या में पशु चिकित्साधिकारीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने