उतरौला(बलरामपुर) विकास खण्ड श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम खरदौरी में ब्लाक प्रमुख हेमंत जायसवाल ने अमृत मानसरोवर का शिलान्यास किया।
 इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांव में स्थित तालाबों का निर्माण कराकर पृथ्वी के जलस्तर को बढ़ाने का कार्य किया है। इससे गांव के तालाब अमृत मानसरोवर योजना में खुदाई कराकर एक तरफ जल स्तर बढ़ाने का कार्य होगा वहीं गांव के मजदूरों को मनरेगा में काम मिलेगा। सहायक विकास अधिकारी पंचायत मानिक राम मौर्य ने बताया कि विकास खण्ड श्रीदत्तगंज क्षेत्र में आठ तालाबों को अमृत मानसरोवर योजना में चयन किया गया है। चयनित तालाबों का जीर्णोद्धार कर उसकी खुदाई शुरू कराई जाएगी।
 इसके खर्च के लिए स्टीमेट जिले पर भेजा गया है। आवश्यक धन मिलने पर काम बरसात के पहले शुरू करा दिया जाएगा। इस समारोह में तमाम ग्राम प्रधान,वीडीसी व विकास खण्ड के कर्मचारी मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने