वन महोत्सव के तहत लगाए गए पौधों का वन विभाग नहीं दे रहा ध्यान
जौनपुर। मछलीशहर : वनमहोत्सव के तहत सरकार द्वारा लगाए गए पौधों की वन विभाग नहीं करा रहा सिंचाई सूख रहे हैं पौधे, वन क्षेत्राधिकारी कुमार गौरव की बड़ी लापरवाही। आपको बता दें 25 से 30 करोड़ पौधों को लगवाने के लिए सरकार ने वन महोत्सव के तहत यह योजना चलाया था जहां वन विभाग की ओर से गांव में सड़कों किनारे हजारों पौधे लगा दिए गए लेकिन आज अप्रैल - मई-जून कि इस कड़कती धूप में उन पौधों का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है। इस पर जब हम क्षेत्राधिकारी के कार्यालय पर मछली शहर में पहुंचे तो वन क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार की ऑफिस में ताला लटकता मिला। जब उनसे फोन के जरिए बात करना चाहा तो वन क्षेत्राधिकारी महोदय ने फोन कट कर दिया। मछलीशहर वन विभाग पर उपस्थित माली और चौकीदार चंद्रभान यादव से जब इस बारे में बात किया गया तो उन्होंने दबे मन से बिना नजरे मिलाए कहां की क्षेत्राधिकारी प्रतिदिन कार्यालय पर नहीं आते हैं। हम लोगों को जो जिम्मेदारी दी गई है उन सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन हम कर रहे हैं हालांकि वन विभाग पर जितने पौधे लगाए गए हैं माली और चौकीदार मिलकर उनकी सिंचाई करते मिले। वही वन विभाग भवन का स्थिति भी दयनीय दशा में हो गया है। इस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। हालांकि डीएफओ महोदय को भी समाचार के माध्यम से इन समस्याओं को अवगत कराया गया है लेकिन वह भी अपना पीछा छुड़ाते नजर आ रहे हैं और लगाए गए पौधों का सरकारी नुमाइंदे अस्तित्व खत्म करते चले जा रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने