हिंदी संवाद न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट
रीवा।। में एक बार फिर शिक्षा के मंदिर में गुरु और शिष्य का रिश्ता शर्मसार हुआ है। यहां नाबालिग छात्रा ने अपने ही शिक्षक पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि शिक्षक ने उसे अपने जाल में फंसा कर पहले तो शादी का झांसा दिया और फिर अपने झांसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और जब छात्रा ने शादी की बात रखी तो शिक्षक अपने वादे से मुकर गया। मामले में छात्रा ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला यह मामला रीवा के सेमरिया थाना क्षेत्र का है जहां एक नाबालिग छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता सेमरिया कस्बे में ही संचालित एक निजी विद्यालय की छात्रा है जिसने स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। बताया गया कि शिक्षक सेमरिया थाने के बड़ा गांव का रहने वाला है जो स्कूल की छात्रा को बहला.फुसलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को शादी करने का झांसा दिया था और उसे अपने झांसे में फंसा कर दुष्कर्म करता रहा और जब छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तो शिक्षक अपने वायदे से मुकर गयाए शिक्षक के इस बर्ताव के बाद छात्रा ने परिजनों को आपबीती सुनाई जिसके बाद परिजन छात्रा को लेकर महिला थाना पहुंचे हैं और मामले की शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामले को जांच में लिया है और विवेचना की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know