मंत्री श्री आशीष पटेल ने प्रयागराज में हंडिया पॉलिटेक्निक में टैबलेट का किया वितरण

लखनऊ: 13 मई, 2022

प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट-माप मंत्री श्री आशीष पटेल ने जनपद प्रयागराज के हंडिया पॉलिटेक्निक हंडिया में उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित डिजी शक्ति योजनार्तगत फ्री टैबलेट का वितरण किया । उन्होने मुख्य अतिथि के रूप में हंडिया पॉलिटेक्निक हंडिया, प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम को छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत माडल प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ किया । मंत्री जी द्वारा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना डिजिशक्ति के सन्दर्भ में छात्र/छात्राओं को डिजिटल शक्ति के माध्यम से प्रदेश के गरीब छात्र/छात्राओं में उत्साह वर्धन किया गया। उन्होंने माडल प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं तथा मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों को बधाई दी।
कार्यक्रम में प्रयागराज जनपद स्थित प्राविधिक संस्थाओं राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, तेलियरगंज, प्रयागराज के प्रधानाचार्य श्री शैलेन्द्र प्रताप, राजकीय महीला पॉलिटेक्निक, मेजा, प्रयागराज के प्रधानाचार्य श्री शैलेन्द्र विक्रम, एन0आर0आई0पी0टी0 के प्रधानाचार्य की ओर से विभागाध्यक्ष श्री राकेश तिवारी, आई0ई0आर0टी0 के निदेशक श्री विमल मिश्र तथा आयोजक संस्था हंडिया पॉलिटेक्निक हंडिया, प्रयागराज के प्रधानाचार्य श्री बृजेश कुमार द्वारा संस्था का संक्षिप्त परिचय उपस्थित छात्र/छात्राओं तथा क्षेत्रीय नागरिकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन मेजर आर0एम0 पाण्डेय ने किया तथा पॉलिटेक्निक चलो अभियान के तहत प्राविधिक शिक्षा में सहभागिता करने हेतु प्रेरित किया गया। संस्था के समस्त स्टॉफ व छात्र/छात्राओं द्वारा कार्यक्रम के भव्य आयोजन में योगदान किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि पूर्व सांसद श्री नागेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व विधायक प्रशान्त सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष कु0 वी0के0 सिंह भी सम्मिलित हुए

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने