औरैया // अजीतमल तहसील क्षेत्र में 19 अप्रैल को हुए भीषण अग्निकांड की डेढ़ सैकड़ा किसानों की फसल जलकर राख हो गई थी इस मामले में अब तक 26 से अधिक किसानों का डाटा ऑनलाइन होने पर जल्द सहायता राशि दी जाएगी शेष अग्निकांड पीड़ितों का डाटा ऑन लाइन फीड होते ही सहायता राशि दी जाएगी उधर सदर तहसील क्षेत्र में 20 अप्रैल को हुई अग्निकांड की घटना में अभी तक पीड़ितों द्वारा डाटा ऑनलाइन फीड न कराने से उनकी सहायता राशि अधर में लटकी है अयाना थाना क्षेत्र के गांव रोशंगपुर में 19 अप्रैल को अज्ञात कारणों से खेतों में लगी आग से रोशंगपुर के साथ ही उससे सटे मजरा अंतौल व प्यागपुर समेत 143 किसानों की फसल जलकर राख हो गई थी यही नहीं 20 अप्रैल को सदर तहसील क्षेत्र के फफूंद थाना क्षेत्र के गांव अधासी में लगी आग से 98 किसानों की फसल आग की चपेट में आकर बर्बाद हो गई थी इस मामले में जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव के निर्देश के बाद मंडी प्रशासन ने पीड़ित किसानों को मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के तहत सहायता राशि दिए जाने के लिए तहसील प्रशासन से पीड़ितों की सूची तलब की जिसमें अजीतमल तहसील क्षेत्र के गांव रोशंगपुर के 51, अंतौल के 58 व प्यागपुर के 34 पीड़ितों की सूची मिलने के बाद उनका डाटा ऑनलाइन फीड कराने को सभी पीड़ितों को निर्देश दिए गए।
इस संबंध में मंडी सचिव अरुण गुप्ता ने बताया कि अभी तक अजीतमल तहसील क्षेत्र के 26 से अधिक अग्निकांड पीड़ितों का डाटा ऑन लाइन हो पाया है इसमें सभी अग्निकांड पीड़ितों को क्षति के आधार पर दो लाख 70 हजार 981 रुपये की सहायता राशि निर्धारित की गई है वहीं शेष बचे पीड़ितों का डाटा ऑन लाइन फीड होते ही उनकी भी क्षति का आकलन कर सहायता राशि निर्धारित की जाएगी उन्होंने बताया कि अभी सदर तहसील क्षेत्र के गाँव अधासी में 20 अप्रैल को हुए अग्निकांड में तहसील से पीड़ितों की सूची तो मिल गई है इसमें पीड़ित किसान की ओर से सेवा केंद्र के माध्यम से अपनी फसल की क्षति का पूरा डाटा ऑन लाइन कराया जाना है, लेकिन किसी भी किसान ने ऑनलाइन डाटा फीड नहीं कराया है इससे उनकी सहायता राशि निर्धारित किए जाने में अभी समय लग सकता है हालांकि सभी से डाटा ऑनलाइन फीड कराने के लिए जानकारी दे दी गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने