जलालपुर अंबेडकर नगर ।
सहकार से समृद्धि की टैगलाइन के साथ इफको नैनो यूरिया तरल पर किसानों की एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जलालपुर विकास खंड सभागार में जिला सहकारी बैंक डायरेक्टर मुन्ना सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गई।इस कार्यक्रम में इफको कंपनी के अधिकारियों समेत ग्राम विकास के अनेक अधिकारियों ने किसानों की बड़ी संख्या के बीच शिरकत की। इफको के क्षेत्रीय अधिकारी धीरेंद्र द्विवेदी ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए नैनो पार्टिकल युक्त तरल यूरिया के लाभ गिनाए। उन्होंने कहा कि नैनो तरल यूरिया उपज बढ़ाने का एक साधन है ऊपर की गुणवत्ता में भी वृद्धि करती है और इससे खेती की परिचालन लागत में कमी आती है।उपस्थित किसानों से इस संबंध में संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया। इस अवसर पर इफ़को के जिला सहायक अधिकारी प्रवीण कुमार, एडीओ कोआपरेटिव प्रदीप कुमार वर्मा, राधेश्याम यादव, यादवेंद्र यादव, जलालपुर सहकारी बैंक अध्यक्ष अशोक कुमार उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने