जौनपुर/मछलीशहर:- तालाब में डूबने से बालक की मौत
जौनपुर। मछलीशहर:- कोतवाली थाना क्षेत्र के नूरपुर(मतरी) गांव में भैंस चराने गए बालक की स्नान करने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई है। उक्त गांव निवासी राजेश उर्फ लल्लू पटेल का पुत्र शिवा उर्फ कल्लू पटेल(१०) वर्ष अपने साथी बालक इंद्रेश के साथ भैंस चराने डीह बाबा के पास सुबह गया था। वहां पर गर्मी लगने के बाद दोनों स्नान करने के लिए बगल स्थित तालाब के पानी में घुसे। गहराई में जाने के कारण शिवा डूब गया जबकि उसका साथी इंद्रेश(१०) स्नान करने के बाद बाहर निकलकर शोर मचाया तो लोगो ने पानी में घुस कर उसे बाहर निकालकर निजी चिकित्सक के पास पहुंचे। जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना की सूचना मिलने पर लेखपाल और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। दोनों बच्चे गांव के स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ते थे। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय का कहना है कि उक्त बालक पैर फिसलने से तालाब के पानी में डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know