सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता के लिए समस्त विद्यालयों में
18 मई, 2022 को छात्र-छात्राओं की प्रभात-फेरी करायी जाय

लखनऊ: 17 मई, 2022
उ0प्र0 परिवहन विभाग, द्वारा दिनांक 20 मई से 19 जून, 2022 के मध्य सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता अभियान संचालित किया जायेगा। बेसिक शिक्षा विभाग के 1.89 करोड़ छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता अभियान को सफल बनाने में इनकी महती भूमिका निभायी जा सकती है।
इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा श्री दीपक कुमार द्वारा आदेश जारी करते हुए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये है। जारी आदेश में सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम कराये जाने का निर्णय लिया गया है। 18 मई, 2022 को समस्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की प्रभात-फेरी करायी जाय। (वैनर/पोस्टर आदि परिवहन विभाग से तथा सड़क सुरक्षा नियगों पर हैण्ड विल जिला सूचना अधिकारी से पूर्व में ही प्राप्त कर वितरित किया जाय। विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराया जाय। बच्चों के मध्य क्विज, निबन्ध, पोस्टर, पेन्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाय। इन प्रतियोगिताओं में स्थानीय यातायात की समस्याओं एवं यातायात नियमों के विषय को सम्मिलित किया जाय। मास्टर ट्रेनर के माध्यम से शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कराया जाय।
इसी प्रकार दिनांक 19 मई, 2022 से स्कूल प्रबन्ध समिति की बैठक करायी जाय। समस्त अभिभावकों को आमन्त्रित कर उन्हें भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाय। अभिभावकों के समक्ष ही क्विज, निवन्ध, पोस्टर, पेन्टिंग प्रतियोगिता के प्रथम तीन स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाय। इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने