जौनपुर। हर्षोल्लास से मनाया गया हिन्दी पत्रकारिता दिवस 

महराजगंज, जौनपुर। जनपद जौनपुर विकासखंड महाराजगंज के अंतर्गत आज 30 मई सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई के बैनर तले पत्रकारिता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के समस्त कलमकार स्तंभकार पत्रकारों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ एकजुटता दिखाई और वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में विगत वर्षों की भांति पत्रकारिता के विशाल स्तम्भ  पंडित जुगल किशोर शुक्ल जी को याद किया तथा पंडित जुगल किशोर जी के द्वारा चलाए गए अखबार उउदन्त मार्तंड के बारे में लोगों से अपनी जानकारी साझा की। इस तरह से क्षेत्र के समस्त पत्रकारों ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस को हर्षोल्लास से मनाया। बताते चलें कि लगभग 2 शताब्दी पुर ब्रिटिश कालीन भारत में जब तत्कालीन हिंदुस्तान में दूर दूर तक मात्र अंग्रेजी फारसी उर्दू एवं बांग्ला भाषा में अखबार छपते थे तब देश की तत्कालीन राजधानी कोलकाता में कानपुर के रहने वाले वकील पंडित जुगल किशोर शुक्ला अंग्रेजों के नाक के नीचे हिंदी पत्रकारिता के इतिहास की आधारशिला रखी थी। जिस पर आज समस्त पत्रकार अपने भव्य भवन खड़े किए हुए हैं इस अखबार का नाम उदंत मार्तंड था। इस पुनीत उत्सव के अवसर पर पत्रकार मंडल प्रभारी सरोज मिश्रा गौतम प्रधान संपादक अमित श्रीवास्तव पत्रकार पत्रकार डा० संजय गौतम  अनुज श्रीवास्तव पत्रकार कुलदीप विश्वकर्मा पत्रकार पंकज बिंद पत्रकार डा० रमेश चंद्र प्रजापति के अलावा क्षेत्र के संभ्रांत लोगों में अनिल गौतम ग्राम प्रधान ए० के ० कम्प्यूटर  आनन्द मिश्त्री व अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने