जुर्माना की वसूली आरसी जारी कर होगी: सूचना आयुक्त

जौनपुर। सूचना आयुक्त अजय कुमार उत्प्रेती ने कहा है कि जुर्माना अदा करने में हीला हवाली करने वाले जन सूचनाअधिकारियों से अब भू-राजस्व जैसा आरसी जारी कर वसूली की जायेगी। यह अदायगी अब रूपये जमा न करके उनके वेतन से की जायेगी। श्री उत्प्रेती गुरूवार को कलेक्ट्रेट में पत्रकारो से बात कर रहे थे। उन्होने कहा कि वाराणसी मण्डल के मण्डलायुक्त को पत्र भेज कर कहा गया है कि वे सम्बन्धित सभी जिलाधिकारियों को निर्देष दे कि 60 दिने के भीतर की सूचनाओं को पोर्टल पर डाले। जिस जन सूचनाअधिकारी पर दण्ड को उसे वेतन से काटे तथा अनुपालन की आख्या से अवगत करायें। अगर इसमें हीला हवाली की जाती है तो राजस्व विभाग की तरह वसूली करायी जाय। उन्होने बताया कि यदि प्रथम अपीलीय अधिकारी अपने कर्तव्य का पालन नहीं करते तो नके उच्चाधिकारियों से कार्यवाही करने को कहा जायेगा, जब उन्हे बुलाया जाता है तो समकक्ष अधिकारी को भेजे न कि कनिष्ठ को भेजकर खानापूर्ति करें। उन्होने बताया कि सूचना आयोग की तारीख के पत्र को पोस्ट आफिस से ट्रैक कराया जा रहा है। जानबूझ कर सूचना देने में देरी नहीं होनी चाहिए। जिलें में 665 मामले पेडिग है। वार्ता के समय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाष, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ष्षैलेन्द्र सिंह, सूचनाअधिकारी सुश्री मनोकामना राय मौजूद रही।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने