प्रमुख सचिव ऊर्जा ने निजी विद्युत उत्पादन गृहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

ललितपुर पावर जनरेषन की 660 मेगावाट की इकाई चालू

विभिन्न स्तरों पर आपूर्ति, उत्पादन, उपभोक्ता सेवा एवं राजस्व आदि की गहनतम मॉनीटरिंग हो रही

भीशण गर्मी के कारण विद्युत मांग 23538 मेगावाट तक पहुँची
-श्री एम. देवराज
लखनऊ: 04 मई, 2022
ललितपुर पावर जनरेषन की 660 मेगावाट की इकाई को युद्धस्तर पर प्रयास करके चालू कराया गया। आज 4 अप्रैल से उत्पादन षुरू। विद्युत उत्पादन की जो ईकाइयॉ तकनीकि या किसी अन्य कारणों से बन्द हैं, उन्हें षीघ्र चालू करने का प्रयास युद्धस्तर पर किया जा रहा है। विभिन्न स्तरों पर आपूर्ति, उत्पादन, उपभोक्ता सेवा एवं राजस्व आदि की गहनतम मॉनीटरिंग हो रही है। प्रदेष के निजी विद्युत उत्पादन गृहों के प्रतिनिधियों के साथ प्रमुख सचिव ऊर्जा ने एक उच्चस्तरीय बैठक की। जिसमें प्रबन्ध निदेषक पंकज कुमार, उत्पादन निगम के प्रबन्ध निदेषक पी0 गुरूप्रसाद, निदेषक वितरण सहित कारपोरेषन के वरिश्ठ अधिकारी तथा रिलायन्स, बजाज, लैंको, ललितपुर, एम.बी. पावर, आर के एम, टी आर एम तथा के एस के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री एम. देवराज ने सभी उत्पादको से कोयला आपूर्ति की विस्तृत जानकारी ली। लगभग सभी प्रतिनिधियों ने बताया कि कोयले की आपूर्ति बेहतर है। उन्होंने उत्पादकों से आग्रह किया कि इस समय प्रदेष में अत्याधिक गर्मी के कारण विद्युत की मांग बढ़ी हुयी है। इसलिये आप लोग अधिकतम विद्युत उत्पादन करने का प्रयास करें। जिससे प्रदेष मे ंविद्युत उपलब्धता बढ़े और उपभोक्ताओं को अधिकतम विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित की जा सके। भीशण गर्मी के कारण विद्युत मांग में हो रही बेतहाषा बढ़ोत्तरी। लगभग 23538 मेगावाट तक पहुॅच गयी विद्युत मांग। इन परिस्थितियों में उत्तर प्रदेष पावर कारपोरेषन प्रदेष में विद्युत आपूर्ति को सामान्य रखने और उपभोक्ताओं को अधिकतम विद्युत आपूर्ति देने हेतु युद्धस्तर पर प्रयासरत है। 2000 मेगावाट की अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति लेते हुये, बढ़ी हुयी मांग को पूरा करने के लिये पावर कारपोरेषन रिकार्ड विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित कर रहा है।
प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेषन के अध्यक्ष ने आज आपूर्ति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देषित किया कि उपभोक्ताओं को अधिकतम विद्युत आपूर्ति दी जा सके इसके लिये पूरी सावधानी बरतें। अधिकारी और कर्मचारी अपनी तैनाती स्थल पर रहें। स्थानीय व्यवधानों तथा विद्युत दुर्घटनाओं पर रखें नजर यदि कहीं स्थानीय फाल्ट के कारण विद्युत बाधित हो तो कम से कम समय में उसे ठीक कर आपूर्ति बहाल करें। 01 अप्रैल से 04 मई तक 1912 टोल फ्री नम्बर पर पूरे प्रदेष से ट्रांसफार्मर सम्बन्धी 20211 षिकायतें प्राप्त हुयी। जिसमें 19652 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया। इसी तरह 211472 षिकायतें विद्युत आपूर्ति सम्बन्धी प्राप्त हुयी उसमें भी 210148 षिकायतों का कम से कम समय में निस्तारण कर दिया गया। उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए टोल फ्री नम्बर 1912 की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। स्थानीय दोशों को कम से कम समय में ठीक कराने की कोषिष हो रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने