संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
अयोध्या ....

खांडसारी मिल का हुआ भूमिपूजन ....



अयोध्या मंडल की पहली खांडसारी मिल (जैगरी प्लांट) की स्थापना पूराबाजार में पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर सांसद लल्लू सिंह ने मिल स्थापना का लाइसेंस हासिल करने वाले अयोध्या धाम जैगरी एसोसिएशन के 101 सदस्यों को प्रमाणपत्र वितरित किया। 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रही मिल दो हेक्टेयर भूमि पर स्थापित की जाएगी। एसोसिएशन के निदेशक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्वचालित जैगरी प्लांट की स्थापना से अस्थायी तौर पर 350 लोग रोजगार से जुड़ सकेंगे। उन्होंने  कहा, नि:संदेह यहां के किसानों के लिए  यह मिल, मील का पत्थर साबित होगी। खांडसारी मिल 2023 में शुरू होने वाले गन्ना पेराई सत्र से पूर्व प्रारंभ हो जाएगी। भूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद जिला गन्ना अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि पहले उत्तरप्रदेश के पश्चिमी जिलों में गुड़ का निर्माण बड़े पैमाने पर होता था, परंतु योगी सरकार ने अयोध्या को एक जिला-एक उत्पाद के तहत गुड़ से जोड़ा है।  जिला उद्योग विभाग के उपायुक्त आशुतोष सिंह ने बताया कि पूराबाजार में लगने वाले शुगर मिल मे स्थायी व अस्थायी लगभग सैकड़ों श्रमिक सीधे जुड़ेंगे। एसोसिएशन के सहायक निदेशक शिवेंद्र सिंह शंभू ने बताया कि जैविक विधि से उत्पादित गन्ने से बना , सादा गुड़, मसालेदार गुड़, गुड़ मेवा, गुड़  हल्दी, गुड़ आंवला, गुड़ कैंडी, गुड़ चाकलेट समेत गुड़ के अन्य उत्पाद मिल स्थापित होने के बाद बड़े पैमाने पर बनाये जाएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने