विकाश निषाद ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट 
जलालपुर अंबेडकर नगरजनसुविधाओ के लिए लाखों रुपए खर्च करके की जाने वाली व्यवस्था बाद में देखरेख के अभाव में हाथी के दांत साबित होती है।
नगर के मित्तूपुर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक से कुछ दूरी पर  बना मूत्रालय बदहाल है जो सुविधा के बजाए जनता के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं। एक तरफ जहां मूत्रालय में  नगर पालिका के द्वारा पानी की व्यवस्था और सफाई नहीं होने के कारण बदबू से आसपास के लोग परेशान है। वहीं महिला शौचालय का दरवाजा टूटा होने से महिलाए शौचालय का इस्तेमाल नही कर पा रहीं। वही पुरुष सुलभ मूत्रालय का दरवाजा ही गायब है। बैंक, टैक्सी स्टैंड तथा बाजार होने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग यहां से होकर आवागमन करते हैं, जिन्हें जनसुविधाओं की शून्यता की वजह से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बैंक में काम से आई, मित्तूपुर जाने के लिए टैक्सी स्टैंड पहुंची महिलाएं सुविधा होने के बावजूद भी बदहाली के चलते टॉयलेट इस्तेमाल नही कर पाती। दूसरी तरफ गंदगी और बदबू के चलते आसपास के लोग बेहाल हैं। मित्तूपुर रोड के पास स्थित दुकानदारों ने बताया कि बड़ी बाजार के व्यापारियों के अलावा खरीददारी करने के लिए आने वाले लोग बड़ी संख्या में इसका प्रयोग करते हैं लेकिन मूत्रालय में पानी और सफाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदगी फैली रहती है।मगर आस पास कोई मूत्रालय ना होने से मजबूरी वश लोग इसका प्रयोग भी करते हैं । साफ सफाई नहीं होने से मूत्रालय से निकल रही दुर्गंध से आसपास के दुकानदारों में भी खासा असंतोष व्याप्त है।

खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें ।मो.9838550303,8112931792

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने