देश-विदेश में ‘लोक संस्कृति में राम’ विषय पर कार्यशाला/सम्मेलनों का किया जायेगा आयोजन

लखनऊ: 17 मई, 2022

अयोध्या शोध संस्थान के अंतर्गत संस्कृति विभाग द्वारा आगामी दो वर्ष की कार्ययोजना के अंतर्गत रामायण एवं राम कथा पर वैश्विक स्तर पर शोध एवं अभिलेखीकरण का कार्य कराया जायेगा। साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन एवं रामलीलाओं की प्रस्तुतियां करायी जायेगी। इसके अलावा देश-विदेश की रामलीला मण्डलियों को अयोध्या तथा यहां की रामलीला मण्डलियों की प्रस्तुतियां विदेशों में करायी जायेंगी।
विगत मंगलवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह के समक्ष अगले दो वर्षों के दौरान संस्कृति विभाग द्वारा की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण किया गया। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग अयोध्या संस्थान के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को बेहतर बनाकर तय समय सीमा में पूरा कराये।
प्रस्तुतिकरण के दौरान संस्कृति विभाग द्वारा यह भी बताया गया कि निर्धारित कार्ययोजना के तहत आयोध्या में रामायण के विभिन्न पात्रों के आभूषण, वस्त्र, मुकुट, मुखौटे एवं रामलीला से संबंधित वाद्य यंत्र, अस्त्र-शस्त्र आदि के संग्रहालय की स्थापना की जायेगी। इसके अलावा देश-विदेश में ‘‘लोक संस्कृति में राम’’ विषयक कार्यशालाओं, प्रतियोगिताओं तथा सम्मेलनों आदि का आयोजन भी कराया जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने