जौनपुर:- थाना बरसठी पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने लूट की घटना का किया अनावरण, दो अभियुक्त गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट का 12590 रुपया नगद, सोने व चाँदी के आभूषण, घटना में प्रयुक्त एक तमन्चा मय कारतूस, मोबाइल फोन व घटना प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद-


जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर अजय साहनी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ अशोक सिंह के नेतृत्व में आपराधियों की गिरफ्तारी, अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बरसठी व पुलिस टीम  सर्विलांस टीम  के सहयोग से अभियुक्तगणों के बीटीएस एवं लोकेशन की जानकारी पर दिनांक 22.03.2022 को शाम 17.30 – 18.00 के मध्य  थाना हाजा क्षेत्र के ग्राम गहली कठार  में एक स्वर्णकार से अज्ञात अभियुक्त द्वारा सफेद अपाचे से लूट की घटना कारित की गयी थी जिनमे से अभियुक्त अभिषेक पाण्डेय उर्फ भीम पुत्र विजयमणि पाण्डेय निवासी चनेथू थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज को दिनांक 09.05.22 को थाना कडोदरा जनपद सूरत गुजरात से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के 6170 रुपये बरामद करते हुए माननीय न्ययालय सूरत कोर्ट से ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर दिनांक 13.05.22 को जेल भेजा जा चुका है तथा अभियुक्त प्रवीण मिश्रा पुत्र महेन्द्र मिश्रा निवासी चनेथू थाना मीरगंज जौनपुर को दिनांक 10.05.2022 को खान कटरा बैंगलूरु से गिरफ्तार कर ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर जनपद जौनपुर लाया गया। जिससे पूछताछ कर अभियुक्त प्रवीण मिश्रा के कब्जे से लूट के 6420 रु0 , तथा लूट के आभूषण बरामद करते हुए अभियुक्त के कब्जे से घटना में उपयोग में लाया गया  01 तमन्चा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद करते हुए जिला कारागार जौनपुर भेजा गया तथा प्रकाश में आये अभियुक्त आदर्श सिंह पुत्र सन्तोष सिंह निवासी बेहड़ा थाना केराकत जनपद जौनपुर के गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिस दी जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने