कृषि उत्पादन आयुक्त व अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग मनोज कुमार सिंह ने रविवार को अष्टभुजा निरीक्षण गृह के सभागार में जल जीवन मिशन के तहत प्रस्तावित कार्यों में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को परियोजना के तहत प्रस्तावित कार्यों के समय से पूरा कराने की हिदायत दी
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अपर मुख्य सचिव का स्वागत करते हुये बताया कि जनपद में जल जीवन मिशन का शुभारंभ जून 2021 में किया गया था। जिले में 2088.89 करोड़ रुपये की लागत से नौ ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजनाओं के तहत कार्यदायी संस्थाएं कार्य कर रही हैं। इन परियोजनाओं के माध्यम से जिले की 743 ग्राम पंचायतों के 1585 टोलों बस्तियों में 1450695 ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त ने एक कार्यदायी संस्था के अधिकारी से अहुंगी कला ग्राम समूह पेयजल योजना के बारे में जानकारी ली। बैठक में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों की तरफ से प्रस्तावित कार्यों में हुई प्रगति की जानकारी दी। साथ ही यह भी जानकारी दी कि वन विभाग, एनएच की सड़कों एवं कुछ स्थानों पर रेलवे से अनुमति मिलने में हो रही देर के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। यदि इन विभागों द्वारा समय से अनुमति पत्र जारी कर दिया जाय तो कार्य में तेजी लाई जा सकती है। इस पर अपर मुख्य सचिव ने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को निर्देशित किया कि जिन कार्यदायी संस्थाओं ने जिस भी विभाग में अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये आवेदन किया है, उसकी सूची पूरे विवरण सहित उपलब्ध करा दें, ताकि शासन स्तर पर उसकी पैरवी कर समस्या का निस्तारण कराया जा सके। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि मिर्जापुर में कार्य की प्रगति अन्य जिलों से अच्छी है, परंतु समय से पूर्ण कराने के लिये काम में और तेजी लाई जानी चाहिए। उन्होंने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने बैठक में प्रत्येक कार्यदायी संस्था के अधिकारी से कार्य में हुई प्रगति की जानकारी ली। साथ ही समय से कार्य पूरा कराने पर जोर दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेंद्र कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियंता जल निगम सहित सहित जल जीवन मिशन से संबंधित विभागों के अधिकारी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने