न्यूज रणजीत जीनगर
जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर द्वारा आयोजित 40 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास शिविर में मंगलवार को विश्व  धूम्रपान निषेध दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया, समारोह के मुख्य अतिथि चुन्नीलाल परिहार जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मुख्यालय जालौर  थे, इस अवसर पर चुन्नीलाल परिहार ने कहा कि आज विश्व धूम्रपान निषेध दिवस है, इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र छात्राएं शपथ लेंगे कि जीवन में कभी भी किसी प्रकार का नशा नहीं करेंगे, जिला संगठन आयुक्त स्काउट एम.आर. वर्मा ने कहा कि नशा करने से परिवार के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं, क्योंकि परिवार का यदि कोई व्यक्ति नशा करता है तो वह उसकी पूरी इनकम नशे में ही खर्च हो जाती है, इसलिए किसी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए, इस अवसर पर स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं की निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई मनोज दवे स्काउटर श्रीमती राधा चौधरी के नेतृत्व में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई, जूनियर वर्ग में पोस्टर में सुश्री प्राची सुथार  प्रथम, दीक्षिता सुथार दितीय एवं प्रेम कुमारी तृतीय रही, सीनियर वर्ग में सुश्री दीपाली वैष्णव प्रथम, भाग्यवंती द्वितीय और  वैदेही कुमारी तृतीय रही, निबंध प्रतियोगिता में प्रकाश देवासी प्रथम, मिताली कुमारी द्वितीय और ममता चौधरी तृतीय स्थान पर रही,इस अवसर पर श्रीमती अंजू देवी मिहिर  पुरोहित सुश्री रूपा उपस्थित थे,

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने