न्यूज रणजीत जीनगर
 पिण्डवाडा - भारतीय पत्थर घड़ाई एवं निर्माण मजदूर संघ की बैठक गोपेश्वर महादेव मंदिर वरली में संपन्न हुई ।बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश औद्योगिक सर्वेक्षक रेवा शंकर रावल का सानिध्य ,जिला अध्यक्ष पिथाराम की अध्यक्षता तथा भारतीय मजदूर संघ के तहसील प्रभारी गणेश राम देवासी , प्रभुराम गरासिया का आथित्य रहा । भारतीय मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह पोसालिया ने बताया कि बैठक में लंबे समय से लंबित श्रमिक डायरी वह डॉक्टर द्वारा सिलिकोसिस पंजीयन इत्यादि विषयों पर समीक्षा कर समाधान हेतु योजना बनाई । संगठन का शिष्ट मंडल जिला क्षय अधिकारी व जिला श्रम अधिकारी से 10 जून 2022 को मिलेगा ।राव ने बताया कि पत्थर घड़ाई के क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक हितों की लडाई भारतीय मजदूर संघ लडेगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पिथा राम गरासिया ने बताया कि राष्ट्रहित उद्योग हित एवं श्रमिक हित के ध्येय वाक्य को सार्थक करते हुए श्रमिको के अधिकार रक्षा हेतु हमें कार्य करना है।मुख्य अतिथि तहसील प्रभारी गणेश देवासी द्वारा संगठन में अनुशासन को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। महामंत्री प्रभु राम मीणा द्वारा बताया गया कि संगठन द्वारा सिलिकोसिस श्रमिकों के प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु संगठन पूरजोर प्रयास करेगा । बैठक में उपस्थित प्रभु राम गरासिया द्वारा बताया गया कि यदि इन वाजिब मांगों पर प्रशासन विचार नहीं करता है तो संगठन को मजबूरन आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा ।श्रमिकों की डायरी वेरीफाई के लिए भेजी जाएगी जो संगठन के सदस्य होंगे । संगठन की सदस्यता का शुल्क 250 रुपये रहेगा । श्रमिकों की समस्याओं के समाधान हेतु एक पंजीयन रजिस्टर संधारित किया जाएगा ।जिसमें समस्याओं का संकलन एवं निदान होने पर उल्लेख होगा। सिलिकोसिस की आर्थिक सहायता दिलाने की एवज में मोटी रकम वसूलने वाले दलालों के विरुद्ध संगठन कार्य करेगा । बैठक में पत्थर घडाई संघ के जिला मंत्री प्रभुराम मीणा , जिला उपाध्यक्ष सवाराम गरासिया ,कम्प्यूटर आपरेटर नानाराम गरासिया ,अमराराम देवासी ,मंत्री पुनाराम देवासी वजाराम गरासिया , सवाराम गरासिया , भीमाराम देवासी ,मादाराम देवासी ,रमेश कुमार गरासिया ,वहताराम , धुलाराम गरासिया ,वागाराम देवासी , भीमाराम गरासिया उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने