कम्युनिटी हेल्थ आफिसर को प्रधान व विभाग द्वारा किया जा रहा प्रताड़ित

जिलाधिकारी को पत्र लिखकर भाजपा मीडिया प्रभारी ने कार्यवाही करने की मांग

बलरामपुर । कम्युनिटी हेल्थ आफिसर स्मृति सिंह द्वारा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर विशुनपुर पचपेड़वा को खराब दशा से निकाल कर वहां की व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य किया और तमाम विभागीय व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद शुरू की ताकि आमजन को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल‌ सके लेकिन उनकी ईमानदारी और निष्ठा भाव‌ से कार्य करने की ललक कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा । कम्युनिटी हेल्थ आफिसर स्मृति सिंह  ग्राम प्रधान अब्दुल वहाब,विशुनपुर टंटनवा,आशा बहू,एएनएम,सीएचसी अधीक्षक मिलकर डराने और धमकाने का कार्य करते हुए ट्रांसफर कराने की धमकी देते हुए सबकुछ पहले जैसा चलते रहने को कहते हैं ।  कम्युनिटी हेल्थ आफिसर स्मृति सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान उनसे यार कहकर बात करता है और कुछ कहने पर डराता धमकाता है। गांव की आशा बहू अमिता यादव जो कि बी डी सी की पत्नी हैं उनके द्वारा एएनएम को पैसा देकर महिलाओं का प्रसव सीएचसी में न कराकर प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जाता है और इसके बदले 4000 से 5000 रूपया कमीशन लिया जाता है जिसका कमीशन सीएचसी अधीक्षक डा. मिथिलेश कुमार कुमार को भी दिया जाता है । आशा बहू के पति के द्वारा ई रिक्शा के माध्यम से उनका एक्सीडेंट भी करवाया गया । इलाज के लिए मुख्यालय आने पर सीएचसी अधीक्षक द्वारा उन्हें नोटिस भेजा गया। 
उन्होंने कहा कि सीएचसी अधीक्षक डा. मिथिलेश कुमार 5 वर्ष से वहां तैनात हैं जिससे सभी लोगों पर उन्होंने अपना प्रभाव बना लिया है । इस संबंध में भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैंस ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग है।
उमेश चन्द्र तिवारी
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने