*योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा ग्राम प्रधान नंदमहरा*




......*पानी ना मिलने से विदेशी पक्षी साइनेरियन पक्षी व सारस पक्षी की हो सकती है मौत*
उतरौला(बलरामपुर) जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपने अधिकारियों को आदेशित कर तालाबों में पानी भरने के लिए कहा है वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों की मिलीभगत से ग्राम पंचायत नंद म्हारा के मजरा वाजिदपुर में कई साल आपको प्रधान के द्वारा दबंगई के बल पर पानी निकाल कर खेतों में फेंक दिया गया है जिससे छुट्टा जानवर व विदेशी पंछी को पीने के लिए पानी नहीं बचा है ग्राम सभा में लगभग 6 तालाबों को प्रधान के द्वारा सुखा दिया गया है वहीं ग्रामीण बताते हैं कि ग्राम सभा वाजिदपुर के बड़का तालाब में कुछ विदेशी पक्षी जैसे साइनेरियन पक्षी व सारस पक्षी उपलब्ध रहते हैं जो कि राज्य पक्षी हैं पानी सूखने के कारण इन जीव जंतुओं को पीने के लिए पानी नहीं बचेगा जिससे इनकी मौत हो सकती है आखिर इनकी जिम्मेदारी किसकी होगी, वही लगभग सैकड़ों छुट्टा जानवर तालाब के आसपास रहते हैं यह तालाब लगभग सैकड़ों बीघे में फैला हुआ है वही पानी निकालने के लिए दबंगई के बल पर बिना लाइट कनेक्शन के लाइट मोटर से पानी निकाला जा रहा है बिजली विभाग को कई बार इस बारे में अवगत कराया गया फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है,वहीं इस मामले में उतरौला एसडीएम को कई बार ग्रामीणों ने एप्लीकेशन देकर अवगत कराया फिर भी दबंग प्रधान अनवर व पट्टाधारी राम उजागर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों की बात माने तो प्रधान अनवर खान समाजवादी सरकार में पूर्व विधायक जगराम पासवान के बहुत ही करीबी थे वही कई मामलों में सुर्खियों में आए थे लेकिन समाजवादी सरकार तो चली गई लेकिन दबंग प्रधान की दबंगई नहीं गई अब देखना यह है कि योगी सरकार में दबंग प्रधान व पट्टा धारी राम उजागर के खिलाफ कार्रवाई होता है या नहीं, वही फोन पर वार्ता के दौरान एसडीएम उतरौला ने क्षेत्रीय लेखपाल कृष्णानंद को मौके पर पहुंचकर मुआयना कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने