जौनपुर। तीन वाहन चोर धराए, चोरी की तीन बाइक व तमंचे बरामद

जौनपुर। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से तीन सशस्त्र वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी की तीन बाइक के अलावा दो तमंचे व कारतूस मिले हैं। सिपाह पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव हमराहियों के साथ शुक्रवार की दोपहर राजा साहब पोखरा के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पल्सर बाइक सवार भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया। आरोपित अजीत शर्मा निवासी हुसेनाबाद के पास से तमंचा व कारतूस मिला। सख्ती से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध लाइन बाजार व कोतवाली थानों में हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट समेत चार मुकदमे दर्ज हैं। उधर लाइन बाजार थाने के एसआई सुधीर कुमार व उनके हमराही कलीचाबाद तिराहा पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दुबे ढाबा से दो-तीन दिन पूर्व चोरी हुई बाइक भंडारी रेलवे स्टैंड में खड़ी है। उन्होंने सिविल लाइन पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र भाई पटेल व कोबरा टीम के साथ पहुंचकर दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों धर्मेंद्र चौरसिया और रजत मौर्या उर्फ मोनू निवासी पुराना पान दरीबा की निशानदेही पर चोरी की दो बाइकें स्टैंड से बरामद हुई। तलाशी में आरोपित के पास से तमंचा व कारतूस भी मिला, सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने