उतरौला(बलरामपुर)शुक्रवार  को विकास खंड उतरौला परिसर में क्षेत्र पंचायत की बैठक की गई 
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार मौर्य के श्रेष्ठ कार्यों के चलते उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी , खण्ड विकास अधिकारी उतरौला सुजीत सिंह व समस्त प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण, पंचायत सचिव एंव कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।बैठक में वित्तीय वर्ष 2022- 2023 में क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों के बारे में समीक्षा की गई तथा अंत मे उतरौला ब्लाक में श्रेष्ठ  कार्य करने वाले ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार मौर्य को खण्ड विकास अधिकारी सुजीत सिंह व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी  द्वारा बेस्ट ग्राम विकास अधिकारी का अवार्ड देकर  सम्मानित किया गया।इस संबध में बीडीओ ने बताया कि क्षेत्र में विकास के लिए प्रति वर्ष सवा करोड़ की बजट प्राप्त होता है जिसमें विकास के लिए कुछ कार्य योजना के प्रस्ताव आ चुके और कुछ  विकास के कार्य योजना
 जल्द ही आ जाएगें।बीडीओ सुजीत सिंह ने बताया कि सम्मानित किए ग‌ए ग्राम विकास अधिकारी के जिम्मे ग्राम पंचायत रेड़वलिया,पेहर बाजार,महिला,बड़हरा भिठौरा ,सकड़रिया का दायित्व सौंपा गया है उनके द्वारा पूरे उतरौला विकास खंड में सामुदायिक शौचालय निर्माण,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास,स्वच्छ मिशन,एंव पेंशन‌ योजना में अच्छे कार्यों को लेकर प्रोत्साहन हेतु सम्मानित किया गया है। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार पटेल,अश्वनी सिंह,दीपक गुप्ता,आर एस भारती,उमाशंकर पाल,परमानंद यादव,मुकेश कुमार, प्रधान संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र वर्मा,बहलोल नियाजी,जसवंत कुमार वर्मा,कुर्बान अली,अमरनाथ वर्मा समेत तमाम ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने