संवाददाता अम्बेडकर नगर

 अंबेडकर नगर जिले के ब्लॉक जहांगीरगंज अंतर्गत जहांगीरगंज बैंक ऑफ बड़ौदा से रामबाग बाबा अवध दास की तपोस्थली तक जाने वाली सड़क बीच में टूटकर 3 किलोमीटर चंदनपुर- करमैतेपुर से बकड़ापुर तक लगभग पूर्ण रूप से टूट कर जर्जर अवस्था में हो गई है जिस पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है आए दिन चार पहिया व दो पहिया वाहनों का एक्सीडेंट सड़क टूटने की वजह से होता रहता है । जिस पर हर रविवार को बाबा अवध दास की समाधि स्थली पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने हेतु जाते हैं ।एवं घाघरा नदी में स्नान करते हैं इस क्षेत्र में बाबा अवध दास की तपोस्थली पर उनकी समाधि बनी हुई है एवं हर समुदाय का आस्था का केंद्र है। जिसमें हर हफ्ते में रविवार को घाघरा नदी के किनारे बाबा की समाधि पर मेला लगता है हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर घाघरा नदी में डुबकी लगाकर समाधि बाबा के स्थल पर लोग पूजा पाठ एवं कराही चढ़ाते हैं इस क्षेत्र में मात्र एक आस्था का केंद्र समाधि बाबा का है ।जिसमें क्षेत्र में दूर-दूर तक लोगों की बड़ी आस्था है एवं वहां पूजा अर्चना करने पर सबकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं । वही रास्ता आज कई वर्षों से लगभग 3 किलोमीटर ठेकेदारों की कमी कही जाए या प्रशासन की दोनों तरफ से सड़कों का मरम्मत करवा दिया जाता है दोनों सड़कों के बीच में लगभग 3 किलोमीटर सड़कें अत्यंत टूट कर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है जहां सड़क बुरी तरह से टूटी हुई है वहीं छोड़ दिया जाता है आखिर यह कारण क्या है ।सड़क ज्यादा टूटने की वजह से छोड़ी जाती है या कोई और कारण है जनता समझ नहीं पा रही जहां सड़कें ज्यादा टूटी हैं वहां बनवाना अत्यंत आवश्यक है। लेकिन क्यों दो बार से छोड़ दी जा रही हैं यह क्षेत्र में आम चर्चा का विषय बना हुआ है सड़के पहले वही बनती है जहां टूटी हुई होती हैँ। लेकिन यहां ऐसे सड़कों की मरम्मत कराई गई जहां सड़कें अच्छी थी टूटी हुई सड़क को दो बार मरम्मत कराने के बावजूद भी छुआ तक नहीं गया। जो जांच का विषय है जिससे इस क्षेत्र की कई ग्राम सभाएं जुड़ी हुई हैं आए दिन सैकड़ों वाहनों का आना जाना है। जहांगीरगंज ब्लॉक की उत्तरी क्षेत्र की मुख्य सड़क होने के वजह से और जो बिडहर पुल को भी जोड़ती है जिस पर आम नागरिक का चलना मुश्किल हो गया है एवं हजारों की संख्या में बाबा की समाधि पर श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है ।सड़क टूटकर बुरी हालत में पहुंच चुकी है जिसका कोई पुरुषाहाल नहीं है काफी दिनों से समाचार के माध्यम से क्षेत्रीय लोग प्रयासरत हैं लेकिन यह सड़क आज तक नहीं बन पाई है ।इस मौके पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से क्षेत्रीय एवं संभ्रांत लोगों ने जैसे पूर्व विधायक त्रिवेणी राम भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल सिंह संजय शर्मा योगेंद्र नाथ त्रिपाठी बाल गोविंद त्रिपाठी राघव प्रसाद त्रिपाठी जहांगीरगंज भाजपा सेक्टर अध्यक्ष महेंद्र प्रताप वर्मा अभिषेक त्रिपाठी राजकुमार गुप्ता पूर्व प्रधान राजेंद्र यादव प्रधान रणविजय यादव सुभाष यादव आदि क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने शासन प्रशासन से आस्था का केंद्र वाली सड़क को तत्काल बनवाने की मांग की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने