औरैया // CHC अधीक्षक बिधूना और यूनीसेफ की टीम ने मंगलवार की रात बंसई गाँव में छापा मारकर एक घर से सरकारी दवाएं बरामद कीं थीं इस मामले में एक कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है सीएचसी बिधूना के अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ वर्मा व यूनीसेफ के विनोद कुमार ने उपनिरीक्षक हेमंत कुमार के साथ मंगलवार की रात बंसई गांव स्थित विनोद कुमार दुबे के घर पर छापा मारा टीम ने 23 तरह की अलग अलग ब्रांड की दवाएं बरामद कीं थीं डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में सूचना मिल रही थी कि विनोद कुमार दुबे दूसरे जिलों से सरकारी दवाइयां लाकर बिधूना और आसपास क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर सप्लाई करता है। इस पर एलआईयू की टीम भी निगरानी में लग गई थी। टीम की सूचना पर मंगलवार की रात बंसई गाँव स्थित विनोद दुबे के घर पर छापा मारा। टीम को सात गत्तों में 23 ब्रांडों की दवाइयां मिलीं बताया कि ये सरकारी दवाएं कहां से लाई जाती हैं और किन किन मेडिकल स्टोरों पर बेची जा रहीं हैं इसकी जाँच की जाएगी बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है कोतवाल सुजीत वर्मा ने बताया कि CHC अधीक्षक की तहरीर मिली है रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जाँच कर रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने