आज ही वादी पक्ष की ओर से प्रतिवादी की ओर से दाखिल आपत्ति पर जवाब प्रस्तुत किया जाएगा। ऐसे में ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की अग्रिम कार्रवाई पर अब सबकी निगाहें न्यायालय पर टिकी हैं। उधर, दो दिन की जद्दोजहद के बाद पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है। ज्ञानवापी परिसर स्थित श्रृंगार गौरी सहित अन्य विग्रहों की वस्तुस्थिति जानने के लिए सिविल जज (सीनियर डिविजन) रवि कुमार दिवाकर की अदालत से नियुक्त अधिवक्ता आयुक्त सोमवार को न्यायालय में उपस्थित होंगे। दरअसल, शनिवार को दूसरे दिन सर्वे की कार्रवाई के विरोध में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ताओं ने न्यायालय में अधिवक्ता आयुक्त पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए उन्हें बदलने की याचिका दाखिल की थी। इसी पर अब सोमवार को सुनवाई होगी  मालूम हो कि सिविल जज (सीनियर डिविजन) ने अधिवक्ता आयुक्त से कमीशन की कार्रवाई पूरी कर ज्ञानवापी परिसर के सर्वे और वीडियोग्राफी की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के लिए 10 मई की तिथि तय की है। छह और सात मई को हंगामे व विरोध के चलते सर्वे की कार्रवाई रुकने और प्रतिवादी पक्ष की ओर से अधिवक्ता आयुक्त पर आरोप के बाद न्यायालय सोमवार को सभी पक्षों की मौजूदगी में सुनवाई 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने