जौनपुर:- बुलडोजर के भय से खुद अतिक्रमण हटाने लगे व्यापारी
जौनपुर। शाहगंज नगर में अतिक्रमण को लेकर एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ चेतावनी अभियान चलाया गया। नतीजा यह रहा कि अतिक्रमणकारी खुद ही अपना अतिक्रमण हटाने लगे।
उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद प्रदीप गिरी, इंस्पेक्टर नगर पालिका सुरेंद्र शर्मा, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य पुलिस बल के साथ नगर के कोतवाली रोड स्थित सब्जी मंडी, घास मंडी, मुख्य मार्ग, डाकखाना तिराहा, जेसीज चौक, गल्ला मंडी, कलेक्टरगंज आदि बाजारों में सदल बल निकले। अधिकारियों ने दुकानदारों को चेताया कि नाली के अंदर ही दुकानदार रहे। नाली के आगे सड़क पर किए गए अतिक्रमण और बाहर लगाए गए टीन शेड को 24 घंटे के भीतर स्वयं हटा लें। चेताया कि प्रशासन शनिवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगा। इस दौरान जिन दुकानदारों, घरों, ठेले, खोमचे वालों द्वारा अतिक्रमण किया मिला उसे हटाने पर जुर्माना एवं संबंधित धाराओं के तहत मुक़दमे की कार्यवाही की जाएगी। प्रशासनिक आदेश के बाद कोतवाली रोड के कुछ दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण हटा लिया। मालूम हो कि कोतवाली रोड, कलेक्टरगंज में जहां दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर जाम की समस्या पैदा की जा रही है। वहीं गल्ला मंडी के दुकानदार अपनी दुकानों के सामने पूरे दिन भारी वाहनों को खड़ी करके जाम का कारण बनते हैं। आमजन का मानना है कि प्रशासन यदि सख्ती के साथ अभियान चलाए और बराबर इसकी देखरेख होती रहे तो जाम की समस्या से कुछ राहत जरूर मिलेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know