जिले के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से 31 मई को सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी संबंधित विभागों को पत्र लिखकर तैयारी करने का निर्देश दिया है।
लाभार्थियों से संवाद का यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के साथ ही ब्लॉक मुख्यालयों व कृषि विज्ञान केंद्रों पर भी आयोजित होगा। जिला स्तर पर अधिकतम 500 से 1000 लोग इसमें शामिल हो सकते हैं, जबकि ब्लॉक पर अधिकतम शामिल होने वाले लोगों की संख्या 500 तय की र्गई है। सीडीओ ने बताया कि इसमें 14 विभागों की तरफ से संचालित 15 विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे। संबंधित विभागों के अधिकारियों को इसके लिए लाभार्थियों को सूचित तैयार करने व तैयारी में जुटने को कहा गया है। कार्यक्रम का नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी को बनाया गया है। सभी केंद्रों पर एलईडी व अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि किसी भी लाभार्थी को किसी प्रकार की परेशानी न हो। सीडीओ ने अधिकारियों से कहा है कि वे तैयारियों की जांच भी समय से कर लें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस आयोजन में मुख्य रूप से दो कार्यक्रम शामिल हैं। इनमें से एक योजनाओं के लाभार्थियों से वार्ता तथा दूसरा किसान सम्मान निधि की 11 वीं किस्त का वितरण हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने