बदलापुर/जौनपुर:- कोर्ट के आदेश पर एसडीएम ने मुक्त कराया चकमार्ग की जमीन 
बदलापुर,जौनपुर। उच्च न्यायालय के निर्देश पर एसडीएम बदलापुर लालबहादुर ने पुलिस फोर्स के साथ बुधवार को भटेहरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत मदापुर गांव पहुंचे। इस दौरान दो चकमार्ग की पैमाईश कराया। साथ ही इन दोनो चकमार्ग की जमीन पर जेसीबी मशीन लगाकर जमीन का सीमांकन किया गया। साथ ही एसडीएम ने ग्राम प्रधान को चकमार्ग के लिए आरक्षित भूमि पर मिट्टी डालवाकर आवागमन जल्द से जल्द बहाल कराने का निर्देश दिया है। बताते चले कि उक्त गांव के ग्रामीणो ने शिवप्रसाद सिंह के चक से राज नारायण सिंह के चक तक तथा सुरेंद्र सिंह के घर से संजय सिंह के चक तक आवंटित चक मार्ग की जमीन पर चक मार्ग निर्माण करने की मांग की। कई बार इन दोनो चकमार्गो की जमीन का राज्यस्व टीम ने पैमाईश करवाया किन्तु शिकायतकर्ता शिव प्रसाद सिंह ने इस पैमाईश से नाराजगी जाहिर करते हुए पुनः पैमाईश करने के लिए न्यायालय मे प्रार्थना पत्र दिया। जिला न्यायालय के बाद मामला उच्च न्यायलय तक पहुंच गया, जहां से चकमार्ग खाली कराये जाने का आदेश मिलते ही उसके अनुपालन में एसडीएम बदलापुर लाल बहादुर, प्रभारी निरीक्षक बदलापुर योगेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी घनश्यामपुर अनिल कुमार, कानूनगो अश्वनी शुक्ला, हल्का लेखपाल सीमा पटेल सहित अन्य पांच लेखपाल के साथ बुधवार को मौके पर उक्त गांव मे पहुंच गये। उक्त दोनों चक मार्गो की पैमाईश कराने के बाद जेसीबी मशीन लगाकर चकमार्ग की जमीन लगाकर सीमांकन किया गया। साथ ही एसडीएम ने ग्राम प्रधान पप्पू यादव को चकमार्ग के लिए आरक्षित भूमि पर मिट्टी डालवाकर आवागमन जल्द से जल्द बहाल कराने का निर्देश दिया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने