पीड़ित ने आरोप लगाया है उनकी जमीन से बीती रात सामान निकालकर दबंगों ने किया भूमि पर कब्जा
 न्यायालय के आदेश का पालन कराने में नाकाम

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मछलीशहर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सादिकगंज मछलीशहर में आबादी की जमीन पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला मोहिनी देवी पुत्री स्वर्गीय सालिकराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस जमीन का प्रकरण माननीय न्यायालय जौनपुर में विचाराधीन है इसके साथ ही जमीन पर स्थगन आदेश भी जारी है, इसके बावजूद भी विपक्षीगण राम भजन बार-बार माननीय न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर जमीन कब्जा करने की कोशिश करते रहते हैं। बताते चलें कि आज तहसील दिवस में पीड़ित महिला द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार बीती रात में ही उसी जमीन पर विपक्षी विनोद, प्रमोद, मनोज पुत्रगण बसंतलाल के द्वारा ताला बंद कमरे पर कब्जा करने का सफल प्रयास किया गया।सुबह महिला ने देखा तो घर में लगा ताला टूटा हुआ था उसके स्थान पर विपक्षी के द्वारा दूसरा ताला लगाया गया था साथ ही दुकान का लगा दीवार पर बैनर पोस्टर फाड़ दिया गया,बिजली का लगा मीटर भी गायब दिखा. जिस पर महिला ने थाना कोतवाली मछलीशहर को लिखित तहरीर के द्वारा अवगत कराया पुलिस मदद का झूठा आश्वासन देकर वापस भेज दिया। जिसके बाद आज तहसील दिवस पर महिला के द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस पर फिर से लिखित में शिकायत की गई।
अब देखना यह है कि मनबढ़ दबंगों पर पूर्व की भांति कोई कार्यवाही होगा या नहीं और शासन- प्रशासन मूक दर्शक की भांति रहता है या फिर कोई कार्यवाही होती है। इस मामले में महिला ने बताया कि थाना कोतवाली से कोई मदद नहीं मिल पा रही है न्यायालय के आदेशों का पालन मछलीशहर कोतवाली पुलिस नहीं करवा पा रही है,जिसकी वजह से विपक्षियों में माननीय न्यायालय व पुलिस का कोई खौफ़ नही है। महिला ने सामाधान दिवस पर दी हुई तहरीर में लिखा है कि विपक्षी पुलिस के पास जाने पर डराते धमकाते है पुलिस की मदद लेने पर जान से मारने की धमकी देते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने