जौनपुर। सड़क सुरक्षा अभियान में सीएससी संचालकों ने निकाली बाइक रैली


जौनपुर। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा राज्य मंत्री परिवहन (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को सुल्तानपुर के कामन सर्विस सेंटर द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जौनपुर में बाइक रैली निकाली गई। कलेक्ट्रेट परिसर से नगर में जनजागरूकता हेतु निकाली गयी रैली को जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष मौर्या हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही कहा कि इस रैली का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण जनता को जागरूक करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत सड़कों को साफ रखना है। प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि यातायात से संबंधित एंबुलेंस को रास्ता दें, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, सिग्नल लाइट के तहत रेड लाइट होने पर स्टाप लाइन से पीछे रुकें। सीएससी जिला प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि रैली कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए पालिटेकनिक चौराहे पर समाप्त हुई। इस अभियान में जिला समन्यव अनुराग सिंह, जोगिंद्र कुशवाहा, विकाश शुक्ला, ब्रजेश, सावन मौर्या सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने