पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होंगे सेवा के कार्यक्रम : प्रदीप सिंह
बलरामपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 30 मई 2022 को 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बलरामपुर अटल भवन पर एक बैठक आयोजित की गई । बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 8 वर्षों के दौरान कई ऐतिहासिक निर्णय देश हित में लिए गये हैं आज देश अंत्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर  अग्रसर होते हुए देश विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूते हुए निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है । राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में 30 मई से 15 जून 2022 तक बूथ स्तर पर "8 साल सेवा, सुशासन और इरीब कल्याण " कार्यक्रम मनाया जायेगा जिसमें सभी जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, बूथ स्तर के कार्यकर्ता अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने बैठक में कहा कि 3 जून को रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम के तहत पार्टी पत्रिका का विमोचन व पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जायेगा, वही बूथ स्तर पर 75 घंटे सेवा के कार्यक्रम, विकास तीर्थ बाईक रैली, गरीब कल्याण जनसभा का भी आयोजन होगा  । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रत्येक अभियान हेतु जिन पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है वो निष्ठा पूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्य करें । भाजपा जिलाध्यक्ष ने 21 जून को योग दिवस की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की और कहा कि मंडल स्तर तक योग का कार्यक्रम मनाया जायेगा । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, अनूप चंद्र गुप्ता, डॉ अजय सिंह पिंकू, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, निवर्तमान विधायक शैलेष कुमार सिंह "शैलू", प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम मनोहर तिवारी, कोषाध्यक्ष हरिश्चन्द्र गोयल, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, वरुण सिंह, बिंदु विश्वकर्मा, रवि कुमार मिश्रा, सरदार परमजीत सिंह, जन्मेजय सिंह, दयाराम प्रजापति, बृजेन्द्र तिवारी, आद्या सिंह, अवधेश तिवारी, सुनीता मिश्रा, सुधीर श्रीवास्तव, गोविन्द पांडे, राम कृपाल शुक्ला, ललिता तिवारी, दुष्यंत चौधरी, संदीप वर्मा, अंशुमान शुक्ला सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों की उपस्थिति रही  ।

उमेश चंद्र तिवारी
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने