*संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*
अयोध्या...

जेल के पीछे बनेगा 700 वाहनो का स्टेंड...


 अयोध्या दौरा के उपरांत मुख्यमंत्री का निर्देश मिलने के बाद अधिकारी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अब जिला प्रशासन सड़क पर उतर चुके हैं। जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी शैलेश पांडेय ने शुक्रवार को नगर आयुक्त विशाल सिंह के साथ शहर की प्रमुख बाजारों का भ्रमण कर दुकानदारों को सचेत किया गया कि वह नाली के पीछे हटकर दुकान का संचालन करें । सड़क अतिक्रमण कतई न करें अन्यथा प्रशासन को कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा। अधिकारियों ने यातायात संचालन के लिए सर्वाधिक चुनौती भरे क्षेत्र चौक, सुभाषनगर, रिकाबगंज रोड का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जेल के पीछे स्थित पुराने वाहन स्टैंड को वृहद पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है, जिसकी क्षमता 700 वाहनों की होगी। जेल के पीछे पार्किंग के लिए भूमि को समतल किया जा रहा है। डीएम ने यहां संचालित सुलभ शौचालय को और व्यवस्थित करने तथा नियमित सफाई का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त पुरानी मछली मंडी चौक एवं फतेहगंज स्थित कवर्ड नाला के किनारे पार्किंग बनाया जाना प्रस्तावित है।  चौक, फतेहगंज, ऋषि टोला, रिकाबगंज व पुरानी मछली मंडी आदि का भ्रमण किया तथा संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण को हटाने व पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सड़क पर बढ़ाकर लगाई गई दुकानों को हटवाने के लिए भी निर्देशित किया गया तथा दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने