जुर्माना एवं कर के माध्यम से कुल 662.57 लाख रूपये का राजस्व वसूल किया गया
-परिवहन आयुक्त
लखनऊ: 04 मई, 2022

परिवहन विभाग की प्रवर्तन इकाई द्वारा लखनऊ परिक्षेत्र में गत् माह अप्रैल में कुल 12007 वाहनों का चालान तथा 1430 वाहनों को बन्द करने की कार्यवाही की गयी। 456.17 लाख रूपये का जुर्माना एवं 206.40 लाख रूपये कर के रूप में भुगतान प्राप्त किया गया। इस प्रकार जुर्माना एवं कर के माध्यम से कुल 662.57 लाख रूपये का राजस्व वसूल किया गया। यह जानकारी परिवहन आयुक्त श्री धीरज साहू ने आज यहां दी।
परिवहन आयुक्त ने बताया कि लखनऊ संभाग के अंतर्गत 5638 वाहन का चालान, 703 वाहनों को बन्द किया गया और इससे 337.31 लाख रूपये प्रशमन एवं कर के रूप में वसूल किया गया। अयोध्या संभाग के अंतर्गत 3707 वाहन का चालान, 469 वाहनों को बन्द किया गया और 176.41 लाख रूपये प्रशमन एवं कर के रूप में वसूल किया गया। इसी प्रकार देवीपाटन (गोण्डा) संभाग के अंतर्गत 1673 वाहन का चालान, 197 वाहनों को बन्द किया गया और 98.20 लाख रूपये प्रशमन एवं कर के रूप में वसूल किया गया। बस्ती संभाग के अंतर्गत 989 वाहन का चालान, 61 वाहनों को बन्द किया गया और 50.65 लाख रूपये प्रशमन एवं कर के रूप में वसूल किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने