पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन मे साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही से 24 घण्टे के अंदर फ्रॉड की गई धनराशि ₹1,10,331/- के शत-प्रतिशत वापस मिलने पर पींडित युवक के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पींडित युवक ने पुलिस अधीक्षक को बुके भेंटकर ह्रदय से दिया धन्यवाद।
          पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु समय-समय पर जन-जागरुकता अभियान चलाकर साइबर अपराधो से बचाव हेतु जनसामान्य को जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ साइबर अपराधों की सूचना मिलने पर तत्काल साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया है । पीड़ित विवेक मणि त्रिवारी नि0 ग्राम रायपुर फकीर, पोस्ट-पूरे बहोरी थाना कटराबाजर जनपद गोण्डा ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में फ्रॉड कॉल पर ओ0टी0पी0 शेयर कर दिये जाने से क्रेडिट कार्ड से रु0 1,10,331/- ठगी कर लिये जाने की शिकायत की थी । पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण को संज्ञान मे लेते हुए साइबर सेल को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।  जिस पर साइबर सेल द्वारा सम्बंधित बैंक से संपर्क स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्रॉड की गयी धनराशि रु0 1,10,331/- को शत् प्रतिशत 24 घण्टे के अन्दर होल्ड कराते हुए पीड़ित के कार्ड में वापस कराया। धोखाधड़ी के रकम वापस मिलने पर पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा व साइबर सेल को बुके भेट कर सह्रदय धन्यवाद दिया गया । *पुलिस अधीक्षक ने आमजनमानस को संदेश दिया कि किसी भी अंजान व्यक्ति के फोन कॉल पर कभी भी बैंक डिटेल, एटीएम डिटेल व ओ0टी0पी0 कभी शेयर न करें । साइबर अपराध का शिकार होने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं ।

UP Police Adgzone Gorakhpur Dig Devipatan Gonda Santosh Mishra IPS
गोंडा से राम कुमार शुक्ला की रिपोर्ट 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने