उप निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय ने बताया कि जिले में कुल तीन लाख 48 हजार 980 किसानों का ई-केवाईसी किया जाना है। जिसमें से अब तक कुल दो लाख नौ हजार 785 किसानों का ही ई-केवाईसी हो पाया है। विकास खंडवार जानकारी देते हुए उन्होंने बताया छानबे विकास खंड में 19 हजार 960, सीटी में 14 हजार 628, हलिया में 14 हजार 652, जमालपुर में 14 हजार 421, कोन में 6 हजार 286, लालगंज में 9 हजार 425, मड़िहान में 10 हजार 434, मझवां में 6 हजार 773, नरायनपुर में 14 हजार 507, पहाड़ी में 7 हजार 732, राजगढ़ में 14 हजार 408 तथा सीखड़ में 5 हजार 969 किसानों ने ईकेवाईसी नहीं कराया है। राजगढ़ ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी कृषि संतोष कुशवाहा ने बताया कि क्षेत्र में कुल 35 हजार 523 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। जिसमें से अभी तक 21 हजार 115 किसान ही अपना ई-केवाईसी करा पाए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने