स्मार्टफोन और टेबलेट मिलने पर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले

       गिरजा शंकर गुप्ता/ब्यूरों चीफ
अंबेडकर नगर 25 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के युवाओ के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण समारोह चौधरी हनुमान प्रसाद कृषक पीजी कॉलेज रूद्रपुर भगाही टाण्डा में संपन्न हुआ।जिसके मुख्य अतिथि टाण्डा विधानसभा भाजपा के पूर्व प्रत्याशी,भाजपा निर्वतमान जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा रहे एवं उनके हाथों द्वारा सैकड़ो छात्रों को टैबलेट वितरण किया गया।
       समारोह को कपिल देव वर्मा  ने संबोधित करते हुए कहा कि ये टैबलेट्स छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद करेंगे और उनके लिए नौकरी के अवसर पैदा करेंगे‌।उन्होंने कहा कि 19 अगस्त 2021को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा विधानसभा से अपने सम्बोधन के दौरान UP Tablet Yojana का शुभारम्भ करने की घोषणा की गयी।इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान किये गये।लगभग एक करोड युवाओं को इस योजना के माध्यम से लाभान्वित किया गया। विद्यार्थियों के लिए फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन की योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की दूसरी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है।उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं को एक बार फिर से सौगात मिलने वाली है।सूबे मे पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार निर्वाचित होने के बाद योगी सरकार अपने वादों को पूरा करने मे जुट गयी है।ऐसे मे 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले दिसम्बर 2021 में सूबे के करीब दो करोड युवाओं के लिए शुरू की गई फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन योजना पुनः शुरू हो गया है।
    इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, प्राचार्य डा अवधेश कुमार वर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा,भाजपा नेता पिन्टू शुक्ला,प्रधान एवं जिला मन्त्री विजय विश्वकर्मा,नीलू वर्मा,अंकुर वर्मा,पप्पू मांझी,सोहराब खान,अंकुर गुप्ता,शुभम दूबे, सौरभ वर्मा,फूलचन्द शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने