पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने सर्दी, गर्मी व बरसात में बखूबी अपनी ड्यूटी कर कार्यालय से लेकर फील्ड तक जनपद गोण्डा व बहराइच की लवारिस लाशों व सजायाबी अपराधियों के फिंगर प्रिन्ट लेने वाली साहसी महिला आरक्षी को किया 2000 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत-

 आज दिनांक 16.04.2022 को पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस कार्यालय के अपराध शाखा, आयोग सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, सम्मन सेल, अँगुष्ठ छाप का औचक निरीक्षण कर अभिलेखों के बेहतर रखरखाव, फर्नीचर व भवनों की मरम्मत एवं साफ-सफाई हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही पुलिस अधीक्षक ने अंगुष्ठछाप में तैनात महिला आरक्षी कु0 कंचन को गोण्डा व बहराइच जनपद के अज्ञात शव व सजायाबी अभियुक्तों के फिंगर प्रिन्ट लेने एवं इसके साहसिक कार्य हेतु 2000 का नगद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। उक्त महिला आरक्षी द्वारा साहस का परिचय देते हुए खुद जनपद गोण्डा व बहराइच के पोस्टमार्टम हाउस पर जाकर अज्ञात शवों का फिंगर प्रिन्ट लेकर परीक्षण हेतु फिंगर प्रिन्ट ब्यूरो भेजा जाता है।
इस मौके पर पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

UP Police Adgzone Gorakhpur Dig Devipatan Gonda Santosh Mishra IPS
गोंडा से राम कुमार शुक्ला की रिपोर्ट 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने