आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन

नई दिल्ली: इंडिया सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को देश के अग्रणी विचारक नेताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ताओं में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर, "द आर्ट ऑफ लिविंग" के संस्थापक,  कर्ण सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री , सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी और श्याम जाजू मौजूद रहे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने कहा की मन की स्थिति पूरी तरह से व्यक्ति की खुशी पर निर्भर करती है, मन को सभी विचारों से मुक्त करें और स्वतंत्रता दें 'ओम् नमः शिवाय' मंत्र कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को जोड़ता है, यही है भारत की ताकत, महामारी ने हमें मानसिक टुकड़े का पाठ पढ़ाया है, इसलिए सभी को खुद को स्वस्थ रखना चाहिए क्योंकि मानसिक स्वास्थ्य सबसे बड़ी चुनौती है. साथ ही आपको बता दे की इस कार्यक्रम में रेजॉइस हेल्थ फाउंडेशन के ग्लोबल अध्यक्ष डॉ. नवल कुमार वर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री देश को एक विज़न के साथ आगे लेकर जा रहे है, डॉ. नवल कुमार वर्मा ने भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं एवं दिव्यांगों के हितों के लिए की जा रही विभिन्न योजनाओ पर भी प्रकाश डाला.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने