एकेटीयू में वित्त समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय

लखनऊ: दिनांक: 08 अप्रैल, 2022
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में गुरूवार को 60वीं वित्त समिति की बैठक माननीय कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। कई प्रस्तावों पर समिति ने निर्णय भी लिये। वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय पर विस्तृत चर्चा के बाद ए0के0टी0यू0 छात्र कल्याण निधि, राज्य प्रवेश परीक्षा, यूपीआईडी नोएडा, आईईटी एवं वास्तुकला संकाय का बजट पारित किया गया। इस दौरान डोन तकनीकी, आइडिया लैब, फैब लैब एवं एआई लैब पर अनुमोदन प्रदान किया गया।
          वहीं एकेटीयू की तरह यूपीआईडी नोएडा में भी पारिश्रमिक पर एक डॉक्टर रखे जाने का अनुमोदन किया गया, जबकि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के बाद दी जाने वाली अर्थिक सहायता राशि 08 लाख रूपये एवं मानदेय कर्मचारियों को एलआईसी से नयी ग्रुप ग्रेच्युटी कैश एकुमलेशन प्लान में सम्मिलित किया जाने का भी निर्णय समिति ने लिया।
          बैठक में उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा के विशेष सचिव, श्री सुनील चौधरी, एकेटीयू के वित्त अधिकारी, श्री जीपी सिंह, कुलसचिव श्री नंदलाल सिंह, समिति के सदस्य आईआईटी, रूढ़की के प्रो0 संदीप सिंह, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर के निदेशक, प्रो0 संदीप तिवारी, आईईटी के निदेशक प्रो0 विनीत कंसल, वास्तुकला संकाय की प्राचार्या प्रो0 वंदना सहगल, कैश के निदेशक प्रो0 एम0के0 दत्ता, यूपीआईडी नोएडा के निदेशक प्रो0 वीरेंद पाठक,  परीक्षा नियंत्रक प्रो0 अनुराग त्रिपाठी, उपकुलसचिव डॉ0 आरके सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने