*एमएलसी चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने हेतु जनपद के 9 ब्लॉकों में आज रवाना हुई पोलिंग पार्टियां*
दिनांक 8 अप्रैल 2022


जिले में एमएलसी चुनाव संपन्न कराने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार से पोलिंग पार्टियां रवाना  हो गई , 9 अप्रैल को जिले के 1913 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे| एमएलसी चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली हैं 9 ब्लॉक के लिए एक- एक पोलिंग पार्टी रहेगी जबकि एक पोलिंग पार्टी रिजर्व में रखी जाएगी, पार्टी के साथ एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं ब्लॉक पर सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो शाम 4:00 बजे तक चलेगा |      
            अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, पूरी मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी, जिले में 1913 मतदाता है जिसमें 1052 पुरुष व 861 महिलाएं हैं| 
        उन्होंने समस्त पोलिंग पार्टियों को निर्देशित किया कि एमएलसी चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने में किसी तरह की लापरवाही ना बरतें, चुनाव के दौरान यदि कोई समस्या आती है तो प्रशासन को अवगत कराएं|
      इस दौरान जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व  अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे|

उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दीसंवाद
न्यूज़
9129813351
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने